लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को जनपद कन्नौज का सघन दौरा किया। उन्होंने
राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में स्त्री एवं प्रसूति विभाग का निरीक्षण करते हुये जच्चा-बच्चा को दी जाने चिकित्सा के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि डिलवरी होने के जच्चा-बच्चा को नर्स की निगरानी में रखा जाता है स्थिति सामान्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। इस प्रकार उन्होनें पुरूष वार्ड में जाकर रोगियों का हाल-चाल पूछा, और उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकित्सा के संबंध में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज में न्यूरो सर्जन की तैनाती के निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री ने सेंटर ऑफ इक्सीलेन्स फॉर वेजिटेबल उमर्दा का निरीक्षण करते हुये कहा कि एफपीओ, किसानों, महिला किसानों समूह को इससे जोड़ा जाये तथा उनको तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्नतशील कृषक बनायें। कहा कि किसानों को कैसे लाभान्वित करना है इस पर योजना बनाकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित कराया जाये।
केशव प्रसाद मौर्य ने कम्पोजिट विद्यालय बेहरिन का निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 के छात्र/छात्राओं से स्कूल में बनने वाले मिड-डे मिल में बने भोजन के संबंध में जानकारी की और आंगनवाडी केन्द्र बेहरिन का निरीक्षण किया तथा बच्चों के वितरित किये जाने वाले पोषाहार के संबंध में जानकारी की जिसमें सब सही पाया एंव साफ-सफाई के निर्देश दिये।
इस मौके पर राज्य मंत्री समाज कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, पार्टी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कुवंर अनुपम, मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आदि संबंधित अधिकारी/उद्यमी पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।