लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम तथा उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा जनपद लखनऊ में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराए जाने का निर्देश दिए।
जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और उच्च अधिकारियों को संबंधित की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाय।
लोक निर्माण मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिन कार्यों में धीमी प्रगति मिली उनकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता लखनऊ जोन योगेश पवार, प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम संजय तिवारी, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सेतु निगम संजीव भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लखनऊ वृत्त ओपी सोनकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।