लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में विजिटर गैलरी का अवलोकन किया और प्रतीकात्मक रूप से एक ओवर क्रिकेट खेलकर खेलों को और बढ़ावा देने का सन्देश दिया।
विजिटर गैलरी का निरीक्षण कर खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कानपुर के क्रिकेट इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन किया।कहा वर्तमान पीढ़ी को भावी पीढ़ियों को अच्छी सीख व संस्कार देना चाहिए इस दिशा में विजिटर गैलरी एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है, जिसमें कानपुर ग्रीन पार्क में खेले गये विभिन्न मैचों व सुनहरे पलों , ऐतिहासिक व स्मरणीय तथ्यों को संजोकर रखा गया है।कहा कि यह गैलरी क्रिकेट इतिहास की स्मृतियों की याद ताजा ही नहीं कर रही है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही प्रेरणाप्रद है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व उच्चाधिकारी मौजूद रहे।