लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट है,मुख्यमंत्री के सिर्फ झूठे आश्वासन- अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश

अयोध्या दर्पण लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की सरकार अपनी सत्ता की भूख में प्रदेश की जनता के साथ छल करने में भी नहीं हिचक रही है।

लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट है। कोरोना संक्रमण से लाकडाउन की आशंका है, प्रदेश में भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे आश्वासनों की होर्डिंग लगा रहे हैं
     उन्होंने कहा भाजपा सरकार कुप्रचार में माहिर है। उसने हिटलर की जर्मनी के महाझूठों के सरदार गोएबल्स को भी मात दे दिया है। चार साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का एलान हो रहा है।

कहां-किसको कौन नौकरी मिली इसका ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है? जो कल कारखाने चल रहे थे एक-एक कर वे भी बंद होते जा रहे हैं,मुख्यमंत्री मनरेगा से काम देने के आंकड़े जारी करते रहे पर जमीनी हालात बदले नहीं। लोगों को रोटी-रोजगार के चक्कर में फिर बड़े महानगरों की ओर रूख करना पड़ गया।


रेल, बस और हवाई अड्डो पर फिर प्रवासी भारतीयों की भीड़ बढ़ गई है। लोग आ रहे हैं पर आगे जिंदगी कैसे गुजरेगी, इसका पता नहीं? गतवर्ष की तरह अब कोई मदद में भी नहीं आ रहा है। सरकार तो कान में रूई डालकर बैठी हुई है। उसे गरीबों की चीखें नहीं सुनाई पड़ती है। चारों तरफ हाहाकार मचा है।

लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट


     उन्होंने कहा भाजपा की सरकार पिछले कोरोना संक्रमण काल में दीया-बत्ती, ताली और थाली से सब कुछ कंट्रोल करने का भरोसा देती रही थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी का जोर ज्यादा है। हालात बेकाबू हैं, अस्पतालों में अफरा तफरी मची हुई है।

जनता में गहरी निराशा के साथ आक्रोश भी पनप रहा है। शासन-प्रशासन पूरी तरह पंगु है और वह अपनी नाकामी श्मसान घाट पर पर्दे लगाकर छुपा रहा है। मुख्यमंत्री जब खुद संक्रमित हो गए है तो वह प्रदेश के बिगड़ते हालात को काबू करने का टोटका कर रहे हैं।

समाजवादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *