कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप देखते हुए यूपी सरकार ने किया साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला,गुरुवार को सरकार ने नाइट कर्फ्य का समय बढ़ाते हुए रात्रि आठ बजे से प्रातः सात बजे तक कर दिया था, उत्तर प्रदेश में कोरोना भयावह रूप ले चुका है, यहां एक्टिव केसों की संख्या 1.30 लाख तक पहुंच चुकी है है।
रविवार को यूपी के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का आदेश,
आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी बाज़ार,दफ़्तर बंद रहेंगे।
इस दिन व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन का अभियान चलेगा।
ये पढ़ें- शवदाह गृह में बनाई गई टीन शीट की एक बड़ी सी दीवार, वहां बड़ी संख्या में जलती चिताओं के वायरल वीडियो के बाद प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम,
साथ ही यूपी सरकार ने निर्देश दिया कि, बिना मास्क के लोगों पर 1000 रु0 तक का जुर्माना लगाया जाए,यदि फिर से वहीं व्यक्ति बिना मास्क का पकड़ा जाता है तो उस पर 10,000 रु0 का जुर्माना लगाए जाने का निर्देश दिया
कोविड अस्तपाल बनाने के निर्देश दिए-
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि, जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,000 से अधिक हो वहां निजी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया जाए,
बता दें- लखनऊ में कोविड-19 के 5,183 नए मामले सामने आए, जिसमें 26 लोगों की मृत्यु हो गई,वहीं पूरे प्रदेश में गुरुवार को 22,439 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले,यह प्रदेश का अब तक का बड़ा आंकड़ा था और 104 लोगों की मृत्यु भी हो गई है।