आगामी 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ होगा- मुख्यमंत्री

coronavirus उत्तरप्रदेश राजनीति



लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी भ्रमण के दौरान बीएचयू के केंद्रीय कक्ष सभागार में कोविड-19 से बचाव व चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की वृद्धि के दृष्टिगत मेडिकल सुविधाओं को तेजी से सुदृढ़ किया जाए। कोविड के सम्बन्ध में पूर्व में की गई व्यवस्थाओं व उपचार की सुविधाओं को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। इमरजेंसी या अति आवश्यक प्रकरणों को ही ओ0पी0डी0 में प्रवेश दिया जाए। इसके लिए आॅनलाइन बुकिंग की व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिया है
      मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ निरन्तर उपलब्ध रहें। साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपचार हेतु निर्धारित रेट की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं निर्धारित दर पर ही टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट, रैपिड एंटीजन टेस्ट व कोविड चिकित्सा के रेट तय करें

वाराणसी भ्रमण के दौरान


वाराणसी में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार के लोग भी इलाज को आते हैं। सभी का ध्यान रखते हुए उपचार की व्यवस्थाएं की जाएं। देश के विभिन्न राज्यों से लोग वापस घरों को लौटने लगे हैं। रेलवे व बस स्टेशनों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा बहाल की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहां है कि आगामी 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 आंबेडकर की जयंती है। इस 4 दिन में शहर से गांव तक हर केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा। ‘टीका उत्सव’ में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही डेडीकेटेड कोविड एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस की संख्या 18 से बढ़ाकर 25 करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित न हों। मुख्यमंत्री ने बी0एच0यू0 से उनके संसाधनों व चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली
मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मार्च, 2021 से गत 8 अप्रैल तक 151126 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें 4911 कोविड पॉजिटिव पाए गए। जिनकी 27130 काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग 13 है। पॉजिटिव रेट 3.44 फीसदी हैं। 1031 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। इस समय 203 मरीज अस्पताल में तथा 3677 होम आइसोलेशन में है। जनपद में 304 रेड जोन व 28 ऑरेंज जोन बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है।
बी0एच0यू0 के केंद्रीय सभागार में कोविड-19 से बचाव एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी के तहत संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सभी सेवाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Follow US

akhileshyadav Allahabad high Court AstraZeneca vaccine ayodhya Bjp Chief Minister cmyogi corona india updates Corona update Corona vaccine Corona virus COVAXIN™ – Animal Study… COVAXIN™ – Phase 1 Covid-19 Covid-19 UP update covid update Deputy cm Election Excm akhilesh yadav India vaccines KESHAV PRASHAD MAURYA Leading Vaccine Manufacturer… lucknow Lucknow corona updates news Lucknow news Novavax COVID-19 vaccine panchayat Prayagraj Remdesivir (Veklury) injection Remdesivir injection lucknow samajwadiparty UP-NEWS UP corona news today upgovt UPPWD UPPWD KUSHINAGAR LUCKNOW KESHAV PRASHAD MAAURYA Uttar Pradesh uttarpradesh Uttarpradesh corona news Vaccination programs india Vaccine Efficacy Viral Vector Vaccines yogi Yogi adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *