मुख्य सचिव ने ली कोविड वैक्सीन, न कोई दर्द, बिल्कुल सामान्य अनुभव

coronavirus विशेष

लखनऊ – मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हाॅस्पीटल में सपत्नीक कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि सभी लोग जो भी 45 साल के ऊपर हैं, वैक्सीन लगवायें, जल्दी से जल्दी लगवायें, ताकि कोरोना की लड़ाई में हम सब मिलजुलकर इसको हरा सकें, इससे कोरोना की लड़ाई में हम बहुत जल्दी पूरी तरह कामयाब होंगे। 
 
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने में न कोई दर्द हुआ है, बिल्कुल सामान्य अनुभव है। कहीं कोई कठिनाई नहीं है और यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है। कोरोना को नियंत्रण करने के लिये प्रदेश की टीम दिन रात लगी हुई है और हमारा जोर इस बात पर है कि पूरी सावधानियां बरती जाये, चाहे मास्क पहनने को लेकर हो चाहे सोशल डिस्टेसिंग बनाने को हो, हाथ धोने को हो, सफाई से रहने को लेकर हो। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि लगातार टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाये। सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डे आदि में भी जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, जहां केसेज ज्यादा हैं, उनकी विशेष जांच की जाये।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्म पत्नी डाॅ0 अर्चना तिवारी ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज


उन्होंने कहा कि जो लोग लापरवाही कर रहे हैं, उनसे पुनः अपील करना चाहूंगा कि जो भी कोविड पर नियंत्रण पाने के लिये जो भी अपेक्षित व्यवहार है उस व्यवहार को जरूर अमल में लायें।
उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य बढ़ गया है क्योंकि 45 वर्ष से ऊपर के अब सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगायी जानी है।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *