मुख्यमंत्री ने ‘स्कूल चलो अभियान-2023’ तथा‘विशेष रोग संचारी नियंत्रण अभियान’ का शुभारम्भ किया

Uncategorized उत्तरप्रदेश लखनऊ

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोक भवन में ‘स्कूल चलो अभियान-2023’ तथा ‘विशेष रोग संचारी नियंत्रण अभियान’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों के शुभारम्भ के अवसर पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में इन कार्यक्रमां को नए उत्साह के साथ संचालित किया जाएगा और आने वाले समय में एक भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे और कोई भी बच्चा किसी भी संचारी रोग की चपेट में न आने पाए, इन दोनां जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। यह दोनों कार्यक्रम सफलता की नई ऊंचाईयों को छूते हुए उत्तर प्रदेश के हर बच्चे को स्कूल पहुंचने और उसे निरोग रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से इन कार्यक्रमों के लिए नोडल विभाग के रूप में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के सामने नया मॉडल प्रस्तुत करने का आह्वान किया।