कुशीनगर मे 276 करोड़ 10 लाख की 101परियोजनाओं का किया शिलान्यास-केशव प्रसाद मौर्य

coronavirus Uncategorized विशेष शिक्षा



लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कुशीनगर में 276.10 करोड़ रुपये की लागत से 101परियोजनाओ का शिलान्यास/लोकार्पण किया ,उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती में आनंद की अनुभूति होती है, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में बिना भेदभाव के कार्य किये जा रहे हैं, ।जन -धन योजना, उज्ज्वला योजना ,
निःशुल्क राशन,सहित प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी खातों में पैसा पहुंचाने का कार्य किया गया सड़क निर्माण के सम्बंध में उन्होंने कहा कि तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ने का कार्य उ0प्र0 सरकार ने किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध भूमि कब्जेधारियों से जमीन मुक्त कराने का कार्य किया , प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है ,जमीनी स्तर पर सड़क बनवाने का कार्य, खिलाड़ियों, शहीद हुये जवानों के सम्मान में उनके घरों तक सड़क बनवाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे गरीबो ,मजदूरों व,कामगार के लिये अनेकों योजनाएं संचालित कर निरन्तर लोगों भलाई का कार्य सरकार कर रही है,
साथ ही कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र व अन्य सभी क्षेत्रों में कुशीनगर का विकास हो रहा है और भविष्य मे व्यापक विकास के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *