इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुवात 31 मार्च से गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही दमदार टीमें अपने तेज तर्रार कप्तानों के नेतृत्व में जीत के साथ मैदान पर उतरेंगी। मुकाबला बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ मैदान में उतरने वाले है।
इस पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटन्स की कोशिश होगी की पिछली बार मिली सफलता को लगातार जारी रखे। और अपना दूसरा सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स की टीम पिछले सीजन में दो बार चेन्नई सुपरकिंग् को हराने में सफल रही थी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के साथ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने को बेताब है।
संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया,मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), दर्शन नालकंडे,जोश लिटिल (पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा,सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, मथिसा पथिराना,शेख रशीद, तुषार देशपांडे।