लखनऊ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने रविवार को राजभवन में कोविड-19 की रोकथाम हेतु आयोजित सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष में कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित गति से कार्य किया गया था।
सबके सम्मिलित प्रयासों से कोरोना के फेज-1 की लड़ाई लड़ी गयी और इसमें उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सफल रहा। उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में कोरोना से जंग में सबसे अच्छा कार्य किया। इससे कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण लगा और केसेज की संख्या नगण्य हो गयी थी।
ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेन्ट के मंत्र को प्रभावी
कोरोना का वायरस अपना रूप बदलकर फिर से वापस लौटा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गयी है उन्होंने कहा कि सुखद यह है कि अब कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध है। अतः वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी ढंग से करना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से जंग में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के फेज-2 संक्रमण से लड़ने के लिए हम सबको प्रयास करने होंगे। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेन्ट के मंत्र को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा।
लोगोें को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।
बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मंे भारत ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग सफलता से लड़ी है।
उनके नेतृत्व का लाभ उत्तर प्रदेश को भी मिला है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए सभी को अपनी-अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष जब कोरोना महामारी सामने आयी तब प्रदेश में कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, परन्तु आज प्रदेश में 02 लाख टेस्टिंग की क्षमता मौजूद है। पिछले वर्ष कोरोना से जंग में प्रदेश में बहुत से कार्य हुए।
राज्य सरकार-कोरोना का नया वायरस चिंताजनक
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वायरस चिंताजनक है, जो तीव्रता से संक्रमण फैला रहा है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन करना होगा। मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
बचाव और सावधानी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों को सभी एहतियात बरतने होंगे। हाई रिस्क कैटेगरी के लोग, जिनमें बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं, अभी बाहर न निकलें। वे स्वयं को संक्रमण से बचाएं। मास्क लगाएं और सभी सावधानियां बरतें।
- देवरिया कांड : प्रेम यादव के घर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान । – केशव प्रसाद मौर्य
- देवरिया कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों के मृतक जनों को दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृतिक से परिचित होंगे देश भर के युवा खिलाड़ी-डा0 नवनीत सहगल
- मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ
akhileshyadav Allahabad high Court AstraZeneca vaccine ayodhya Bjp Chief Minister cmyogi corona india updates Corona update Corona vaccine Corona virus COVAXIN™ – Animal Study… COVAXIN™ – Phase 1 Covid-19 Covid-19 UP update covid update Deputy cm Election Excm akhilesh yadav India vaccines KESHAV PRASHAD MAURYA Leading Vaccine Manufacturer… lucknow Lucknow corona updates news Lucknow news Novavax COVID-19 vaccine panchayat Prayagraj Remdesivir (Veklury) injection Remdesivir injection lucknow samajwadiparty UP-NEWS UP corona news today upgovt UPPWD UPPWD KUSHINAGAR LUCKNOW KESHAV PRASHAD MAAURYA Uttar Pradesh uttarpradesh Uttarpradesh corona news Vaccination programs india Vaccine Efficacy Viral Vector Vaccines yogi Yogi adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ