जलशक्ति मंत्री की अध्यक्षता में नहरों की सिल्ट सफ़ाई के सम्बंध एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

उत्तरप्रदेश लखनऊ

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नहरों की डिसिलटिंग के लिए विभागीय अभियंताओं से फ़ीडबैक प्राप्त करते हुए मानकों के अनुसार नहरों की सफ़ाई कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ हाई उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नहर की पटरियों के मरम्मत के साथ ही गड्ढा मुक्त कराने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गत वर्ष से भी अधिक लंबाई में नहरों की सफ़ाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही नहरों से निकाली गई सिल्ट का नियमानुसार निस्तारण कर संबंधित धनराशि ख़ज़ाने में जमा कराया जाए।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को तेलिबाग स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन के सभागार में नहरों की सिल्ट सफ़ाई और नहर की पटरी/ नहरी मार्गों के गड्ढामुक्ति के सम्बंध में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन हुआ। जल शक्ति मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न संगठनो द्वारा कराए जा रहे सिल्ट सफ़ाई के कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी लिया जिससे विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की निष्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाया जा सके।

नहरों की पटरियों/ नहरी मार्गों का अभियान चलाकर गड्ढामुक्त कराएँ: स्वतंत्र देव सिंह

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जल शक्ति मंत्री ने कार्यशाला में कहा कि निश्चित समय सीमा के अंदर नहरों की सिल्ट सफ़ाई का कार्य पूरा कराएँ, जिससे टेल तक पूरी क्षमता से पानी की पहुँच सुनिस्चित करायी जा सके । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानो के खेतों को समय से भरपूर मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिस्चित करायें जिससे अन्न उत्पादन और अधिक बढ़ाया जा सके और कृषकों की आय बढ़ायी जा सके।जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसके उपरांत तेलिबाग स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन के सभागार में नेशनल हाईड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेट प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट ( उत्तर प्रदेश सरफ़ेस वाटर) के नवीन कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

कार्यशाला में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिचाई एवं जलसंशाधन विभाग मुश्ताक़ अहमद, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन एन सी उपाध्याय, प्रमुख अभियन्ता नियोजन अनिल कुमार, मुख्य अभियंता नियोजन आलोक कुमार जैन सहित सभी संगठनो के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाशी अभियंता एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *