लखनऊ:यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वृंदावन गार्डन अमानपुर चित्रकूट में जनप्रतिनिधियों से मिलकर विभिन्न विषयों पर वार्ता की, तत्पश्चात रामायण मेला स्थल सीतापुर पहुंचकर, शालिनी केसरवानी तीर्थराज पूरी वार्ड नंबर- 6, सुधा कुली तलैया का गोद भराई एवं मिथिलेश मत्यगजेन्द्रपुरी व सोम रानीपुर भट्ट का अन्नप्राशन कराएं । तत्पश्चात रामायण मेले में लगे प्रदर्शनी राष्ट्रीय पोषण माह आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र, किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, एक जनपद एक उत्पाद, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीणों को चाभी वितरण किए। इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को को वितरित किए । उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत अभय स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत खोह के तरफ से अंजली देवी व शिव स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत सपहा के संगीता को 2 करोड़ 72 लाख डेमो चेक दिया गया।
75 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री ने 7 बच्चों जिसमें अविनाश, आनंद शुक्ला, आराध्या मिश्रा, शिवम, प्रतिमा, श्रद्धा सिंह, तनु द्विवेदी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लैपटॉप का भी वितरण किए। उपमुख्यमंत्री ने 9.50 करोड़ की 75 परियोजनाओं तथा 35 का लोकार्पण एवं 40 का शिलान्यास किए।
श्री मौर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किए । कहा कि आज पंडित दीनदयाल जी की जन्म जयंती है ।कहा कि आज पितरों के
विसर्जन के दिन है, मैं प्रणाम करता हूं। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को मकान नहीं मिलता तो 100 साल कच्चे मकान में रहते । प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास भी देश प्रदेश में लाभार्थियों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी एवं योगी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं यह डबल इंजन की सरकार है।
24 करोड़ जनता की खुशहाली के लिए सीएम व पीएम के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले के उद्यमियों के साथ बैठक किए । तत्पश्चात जल जीवन मिशन के अंतर्गत रैपुरा, सिलौटा, चांदी बांगर पेयजल योजना के द्वारा बनाई गई स्ट्रक्चर को देखा।