यूपी में ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर यू0पी0’’ डिजीटल प्लेटफार्म प्रारम्भ

Uncategorized उत्तरप्रदेश राजनीति

लखनऊः
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देश पर कोविड के दौरान प्रदेश में उत्पन्न हुयी ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए तैयार कराये गये ‘‘ ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर यू0पी0’’ नामक डिजीटल प्लेटफार्म द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।


कोविड से बचाव के सम्बन्ध में भारत सरकार के साथ शनिवार को हुई वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव, गृह,  अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई उक्त ऑक्सीजन मानीटरिंग व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी


अवस्थी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार ने तकनीकी का उपयोग कर राज्य मे ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने तथा प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग व पूर्ति में पारदर्शिता लाने तथा जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति भी प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के उद्देश्य से उक्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।


उन्होंने कहा यह व्यवस्था देश के अन्य राज्यों द्वारा भी अपनाये जाने पर ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति के सम्बन्ध में राज्यों के मध्य भी समन्वय बढ़ेगा।

अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने  गृह विभाग को प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं  परिवहन विभाग का सहयोग मिल रहा है। इन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी इस दिशा में लगातार उक्त विशेष नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कार्यरत है

ऑक्सीजन माॅनिटरिंग की व्यवस्था


इस व्यवस्था का उत्तर दायित्व राज्य सरकार द्वारा रोड़िक कंसल्टेंट प्रा0लि0  (Rodic Consultants Pvt. Ltd) को दिया गया है,  ऑक्सीजन सप्लाई में लगे टैंकर की ऑक्सीजन ट्रैकिंग की व्यवस्था इस पोर्टल के माध्यम से लगातार की जा रही है


इस डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से ऑक्सीजन माॅनिटरिंग व ट्रेकिंग होने से अस्पतालों की माॅग पर यथाशीघ्र ऑक्सीजन की व्यवस्था सुलभ होगी।

ऑक्सीजन सप्लाई में लगे टैंकर की ऑक्सीजन ट्रैकिंग की व्यवस्था इस पोर्टल के माध्यम से होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *