प्रभारी अधिकारी लखनऊ ने कोविड 19 राजाजीपुरम के सी.एच.सी. का किया निरीक्षण

coronavirus लखनऊ

 
लखनऊ
प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ. रोशन जैकब के द्वारा आज राजाजीपुरम के सी.एच.सी. का निरीक्षण किया गया। प्रभारी अधिकारी लखनऊ ने राजाजीपुरम के सी.एच.सी. टीम के द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु वहां के एम.ओ.आई.सी. तथा डब्लू.एच.ओ. के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिये है।

प्रभारी अधिकारी द्वारा कहा गया है कि माइक्रो प्लान टीम में आशा / एएनएम / स्टाफ  नर्स तथा लैब टेक्नीशयन को भी शामिल किया जाय।
डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान कोविड संक्रमित लोगों को सम्पर्क कर दवा देने के लिए बनी माइक्रो प्लान टीम के कार्य़ों को देखा।

सी.एच.सी. पर लगायी गयी माइक्रो प्लान टीम का कार्य कोविड संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क उसे दवा उपलब्ध कराना है। यह कार्य राजाजीपुरम के सी.एच.सी. मे लगी टीम के द्वारा किया जा रहा है इसका पड़ताल करने हेतु प्रभारी अधिकारी कोविड लोगों के घर गयी।

जहां पर उन्होंने लोगों से दवा वितरण की जानकारी ली गयी। लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें दवायें समय से मिल रही है।डॉ. रोशन जैकब ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड19 की टेस्टिंग अधिक से अधिक की जाय।

आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड 19 टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा की जाय।उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद यदि कोविड लक्षण दिख रहे तो ऐसे व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराया जाये।

प्रभारी अधिकारी- संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आने वालें लोगों की कोविड 19 टेस्ट जल्द किया जाए

उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक सी.एच.सी. पर कोविड टेस्टिंग को 2 यूनिट लगायी जाय तथा लोगों को इसकी जानकारी हो इसके लिए फ्लैक्स बोर्ड भी लगाया जाय।


डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि प्राइवेट लैब वाले अधिक से अधिक कोविड टेस्ट करें। घर में भी टीम भेजकर टेस्ट कराया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्राइवेट लैब वाले समय से कोविड की टेस्ट की रिर्पोट से समय से लोगों को उपलब्ध कराये, जिससे संक्रमित मरीजों को समय से दवा का वितरण किया जा सके।

इसके लिए साप्ताहिक बन्दी के समय का उपयोग करते हुए रह गये घरों मे दवा वितरण आगामी मंगलवार तक सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कंटेमेंट जोन में घरों की बेरिकेडिंग या सिलिंग का कार्य न किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *