देहरादून-
कर्फ्यू अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी दुकानें 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूर्ण रूप से रोकने के लिए राज्य में लगाया गया कोविड-19 कर्फ्यू अभी कुछ दिन और लागू रह सकता है, सूत्रों के मुताबिक सरकार कुछ रियायत देने के साथ इसे आगे जारी रख सकती है,
सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड-19 कर्फ्यू से सकारात्मक नतीजे मिलने के बाद इसे अभी जारी रखना जरूरी है।हालांकि आज इस विषय पर मुख्यमंत्री की बैठक के बाद अंतिम निर्णय होगा माना जा रहा है कि कर्फ्यू की शर्तों पर थोड़ा संशोधन किया जा सकता है, पिछले 10 मई से राज्य में यह कर्फ्यू लागू है ,
जिस का तीसरा चरण 1 जून सुबह 6:00 बजे समाप्त हो रहा है। लिहाजा सरकार आज इस पर निर्णय लेगीसरकारी सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है की दुकान के खुलने के समय को 8:00 बजे से 11:00 बजे तक करने पर विचार हो सकता है, और पुस्तक स्टेशनरी की दुकान खोलने की भी उम्मीद जगी है,
- देवरिया कांड : प्रेम यादव के घर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान । – केशव प्रसाद मौर्य
- देवरिया कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों के मृतक जनों को दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृतिक से परिचित होंगे देश भर के युवा खिलाड़ी-डा0 नवनीत सहगल
- मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ
परचून की दुकानों पर हफ्ते में एक के बजाय कुछ और दिन छूट बढ़ाई जा सकती है।इसके अलावा सख्ती बढ़ाने के लिए सरकार बड़े बाजारों में केवल होलसेल कारोबार को अनुमति दे सकती है।,
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ाने पर विचार हो सकता है। सब्जी के ठेले को सड़क में चलने के बजाय मोहल्लों की अनुमति दी जा सकती है।