वाराणसी कैंट स्टेशन से चांदपुर लगभग 434 करोड़ की योजना, शहर की मॉडल सड़क होगी-केशव प्रसाद मौर्य

Uncategorized उत्तरप्रदेश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। वाराणसी शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम किए जाने की आवश्यकता पर उन्होंने वाराणसी में गंगा एवं वरुणा नदी पर जरूरत के अनुसार सेतुओं के निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग एवं राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की ।उन्होंने बाबतपुर-कपसेठी मार्ग को माह जून 2021 तक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिये।


लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य सितंबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तत्काल पर्यटन विभाग को हैंड ओवर किया जाए, इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में निर्माणाधीन 50 शैय्या अस्पताल एवं आवासीय भवन के अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिये। उन्होंने शिवपुर-पिसोर मार्ग को जून तक पूरा कराए जाने का निर्देश दिये। साथ ही सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने अभियंताओं की एक स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दिए
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र होने के कारण वाराणसी में सड़क निर्माण के मामले में मॉडल के रूप में कुछ नया किए जाने पर विशेष जोर दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बाबतपुर-वाराणसी मार्ग की भांति कैंट स्टेशन से लहरतारा होते हुए चांदपुर लगभग 434 करोड़ की योजना बनाई है। यह शहर की मॉडल सड़क होगी। उन्होंने कहा कि पुराना जीटी रोड के निर्माण एवं उसके सुंदरीकरण हेतु भारत सरकार द्वारा पैसा दिया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों के साथ ही जो भी नई कार्ययोजना बनाएं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने वाराणसी एवं चंदौली दोनों जनपदों में आवश्यकतानुसार लघु सेतु बनाए जाने हेतु भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र कार्ययोजना बनाये जाने का निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि जनपद चंदौली में 09 लघु सेतु का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *