उत्तराखंड चारधाम यात्रा जानिए:किसको मिलेगी यात्रा की इजाजत

coronavirus Uncategorized राज्य


नई दिल्ली। हरिद्वार कुंभ के बाद अब covid-19 ( Coronavirus ) के कारण के कारण चारधाम यात्रा ( Char Dham Yatra )पर भी पड़ा।

उत्तराखंड सरकार ने इस साल होने वाले चारधाम यात्रा को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ( Tirath Singh Rawat ) ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा रद्द की जाती है।


बता दें कि 14 मई से चार धाम की यात्रा शुरू होना थी। इससे पहले हरिद्धार कुंभ को भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच समय से पहले ही बंद करना पड़ा था।

इन्हें मिली इजाजत
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में स्थित मंदिरों के पुरोहितों को ही अनुष्ठान और पूजा करने की अनुमति दी गई है।

कोरोना महामारी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गई है। देश के कई राज्यों में हालात बहुत ही ज्यादा चिंताजनक हो गई है। नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक कड़ी पाबंदियां लगाई जा चुकी है तब भी कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार पर रोक नहीं लगाया जा सका है। यही कारण है कि धार्मिक यात्रों को रद्द किया जा रहा है।

लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा,जोकि अगले महीने 14 May से शुरू होने थी। इसमें भारी तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड को आते थे

14 मई से होनी वाली Char Dham Yatra 2021 को उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रद्द की चार धाम की यात्रा


इन इन तारीखों में खुलना वाले थे कपाट
अक्षय तृतीया के दिन 14 मई से यमुनोत्री मंदिर के साथ-साथ गंगोत्री मंदिर के भी कपाट खुलना थे।

17 मई को केदारनाथ मंदिर और 18 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने वाले थे, लेकिन अब यात्रा रद्द होने के चलते कपाट खुलेंगे तो , लेकिन श्रद्धालुओं को वहां जाने की अनुमित नहीं मिलेगी।
पिछले वर्ष की यात्रा पर भी बुरा असर पड़ा था

पिछले वर्ष कोरोनावायरस के चलते उत्‍तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद राज्य सरकार ने जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए चारधाम की यात्रा की शुरुआत कर दी थी

यात्रा पैकेज होंगे कैंसिल


उत्तराखंड सरकार की ओर से चले चार धाम यात्रा पैकेज कैंसल किए जाने के बाद,सीधा असर उन सभी यात्रियों पर पड़ेगा जिन्होंने पहले ही यात्रा की बुकिंग करवा ली थी।

आईआरसीटीसी का भी 4 धाम यात्रा का पैकेज था। जिसके तहत 11 से 12 दिन के लिए दिल्ली से प्रति व्यक्ति 43,850 रु0 का किराया तय था।
हालांकि कोरोना के चलते इस बार बुकिंग पहले ही ना के बराबर थी, जो कराई भी गई होंगी वह भी कैंसिल हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *