लखनऊ – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर बुधवार जानकारी दी, कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डाॅक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं।
सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण मिलने के बाद योगी जी ने अपनी जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई स्वयं को एकांतवास कर वीडियो एवं दूरभाष के माध्यम से अपना दायित्व निभा रहे हैं
उससे पहले बुधवार की सुबह ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को मंगलवार से ही आइसोलेट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को मंगलवार से ही आइसोलेट कर लिया था, अपना सारा कामकाज अपने आवास से वर्चुअली कर रहे है, रोजाना होने वाली टीम 11 की बैठक ,उन्होने मंगलवार से वर्चुअली ही संबोधित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था,कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं,यह सभी अधिकारी उनके संपर्क में रहे हैं, उन्होंने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है,अब सभी कार्य वर्चुअली कर रहे हैं।