भारत में Sputnik V का पहला खेप

विदेश

स्पुतनिक-वी की आपूर्ति को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्तालाप हुई।

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (Coronavirus) की स्थिति को देखते हुए रूस ने स्पुतनिक-वी (Sputnik V) वैक्सीन की आपूर्ति जल्द से जल्द करने का वादा किया। पहले रूस की कंपनी RDIF ने मई, 2021 के अंत तक भारत को स्पुतनिक-वी की आपूर्ति करने का वादा किया था। मगर स्थिति बिगड़ता देख पहली Consignment को एक मई तक पहुंचाया जाएगा।

हर तरह से संभव मदद करने का वादा किया

एक मई से पूरे देश में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 की पहली डोज दी जाएगी। लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी देखने को मिल रही है।


भारत में तेज होगी टीकाकरण की रफ्तार


भारत ने फिलहाल वैक्सीन निर्यात पर हर तरह से पाबंदी लगा दी है। पुतिन ने India में Sputnik V के इस्तेमाल की अनुमित मिलने पर खुशी जाहिर की, अगले माह भारत के पास सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के साथ स्पुतनिक की वैक्सीन भी होगी। देश में वैक्सीन देने की रफ्तार तेज हो रही है। साथ कुछ मात्रा में अमरीका से वैक्सीन आनी शुरू हो जाएगी। चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप जल्द



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार (Russian President Vladimir Putin) ने प्रधान मंत्री मोदी को सूचना दी कि उन्होंने भारत को आपात सहायता भेजने का फैसला लिया है। रूस चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप जल्द पहुंचने की उम्मीद। इस खेप में 22 टन जरूरी उपकरण 20 ,ऑक्‍सीजन प्रोडक्‍शन इकाइयां के साथ ,75 लंग वैंटिलेटर और कई मेडिकल उपकरण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *