लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कैच द रेन (सीटीआर) योजना की समीक्षा की गयी।
मुख्य सचिव ने कहा कि कैच द रेन योजना के अन्तर्गत सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल के संचयन एवं संरक्षण के कार्य कराये जाने हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले सभी तालाबों, वाॅटरबाॅडी को चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई व गहरा करने का कार्य कराकर उन्हें रिस्टोर कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कही पर कोई अतिक्रमण है तो उसे हटवाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। नगरीय क्षेत्रों में तालाबों व जल क्षेत्रों के पुर्नजीवन का कार्य नगर निगम/नगर पालिकाओं आदि के द्वारा कराया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत सरकारी भवनों में रूफ टाॅप वर्षा जल संचयन से सम्बन्धित कार्यों को भी सम्मिलित किया जायेगा।