पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 53480 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 27,918 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में 2,975 और पंजाब में 2,188 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 31 मार्च 2021, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 27,73,436 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 23,77,127 ठीक हो चुके , दूसरे नंबर पर केरल है जहाँ अब तक 11,21,931 मामले सामने आ चुके हैं।
आंध्रप्रदेश 900,805, तमिलनाडु में 884,094, दिल्ली में 660,611, उत्तरप्रदेश में 615,996, पश्चिम बंगाल में 585,933, ओडिशा में 340,620, छत्तीसगढ़ में 344,624, राजस्थान में 332,243, तेलंगाना में 307,889 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 305,338 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 288,565 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब तक स्वस्थ होने वाले वाले मरीजों के आंकड़े
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 31 मार्च 2021, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,49,335 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 162,468 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 114,34,301 मरीज ठीक हो चुके हैं।