Updated TVS model Apache RR 310 bike
अपाचे आरआर 310 को 2017 में टीवीएस ने लॉन्च किया था और अब फिर से एक बार कंपनी इसके अपडेटेड वर्जड को 7 अप्रैल को पेश कर रही है।तस्वीरें नई बाइक की जारी नहीं हुई हैं, लेकिन जो स्केच कंपनी ने जारी किया था, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अपाचे आरआर 310 की हेडलैंप डिजाइन नई हो सकती है। फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन यूनिट भी मिल सकती है दोनों तरफ ..

Brand New Hyundai Alcazar
Hyundai अपनी 3 row SUV Alcazar को 6 अप्रैल को ग्लोबल डेब्यू कराने जा रही है। Hyundai Alcazar SUV को Hyundai Creta Big Version भी कहा जा सकता है। Alcazar दो सीटिंग अरेंजमेंट्स में उपलब्ध होगी। क्रेटा से काफी लंबी है अलकाजार और यही नहीं इसका डिजाइन भी बदला गया है पीछे की तरफ से,इंटीरियर की बात करें तो क्रेटा के जैसी ही होगी और अपहोल्सट्री के विकल्प हो सकता हैं। यह एसयूवी एक डीजल और दो इंजन पेट्रोल के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है। भारतीय बाजार में की टक्कर एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसी एसयूवी से होगी।

Updated version of Kia Seltos
भारत में kia motors ने अपनी पहली कार के रूप में kia seltos पेट की थी थी, और आते ही हिट हो गई भारतीय बाजार में यह। ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया था और जबरदस्त बिक्री भी हुई थी इसकी। hyundai ने 2020 creta 2nd जेनरेशन मॉडल के जरिए फिर एक बार सेल्टोस को पछाड़ बिक्री चार्ट में आगे हो गई थी। लेकिन kia motors एक बार फिर चुनौती देने के लिए seltos का अपडेटेड वर्जन को लाने जा रही है। अपडेटेड kia seltos के नए logo के साथ आएगी और इसमें किआ के ग्रेविटी वर्जन होने की भी संभावना जाहिर की है। कंपनी इसे अप्रैल के अंत तक लाने की तैयारी में है

BMW new Series 6 GT फेसलिफ्टेड
बीएमडब्ल्यू भारत में 8 अप्रैल को facelifted 6 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। मॉडल के एक्सटीरियर में बहुत से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कार में मिलेगा। इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा,6 series GT मे डीजल इंजन के अलावा 3.0 लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन और 2.0 लीटर 4-सिलेंडर के पेट्रोल का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसमें New LED हेडलैंप्स जिसमें dual L Shape की LED DRLs मिलेंगी। फ्रंट बंपर भी बदला है। नए Oil Wheels भी लगाए गए हैं। कुछ अतिरिक्त कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए हैं।
