लखनऊ। -उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियां को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के कसे में उछाल आ रहा है, प्रदेश के सभी लोगां से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें, साबुन-पानी से नियमित हाथ धोते रहे, मास्क लगाये प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण सोमवार से शनिवार किया जा रहा है। जो लोग 45 वर्ष से अधिक हैं वे अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी अस्पताल में करायेंगे तो निःशुल्क होगा, अगर प्राइवेट चिकित्सालय में करायेंगे तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 76000 आईटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गयी। उन्हांने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3290 नये मामले आये हैं।
उन्होंने कहा आप लोगां से अपील करते हैं कि 08 व 09 अप्रैल, 2021 को मीडिया बन्धु, विभिन्न प्रतिष्ठानां दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक, इन्श्यारे ंसे कर्मी, 12,13,14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज में अध्यापक, 15,16 अप्रैल को बस डांइवर, ऑटो रिक्शा डांइवर, रेहड़ी व पटरी के दुकानदार, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयां में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियां को, 20,21 अप्रैल को अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारियां को, 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयां के अधिकारी व निजी कर्मचारियां से अपील है कि 45 वर्ष से ऊपर जितने भी लोग हैं वे इन तिथियां को अपना कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।