पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त से किसानों के हितों का होगा संरक्षण-केशव प्रसाद मौर्य

उत्तरप्रदेश राजनीति राज्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए मा०प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार के प्रति आभार जताया है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान भेजी गयी धनराशि से किसानों के हितों का संरक्षण होगा और ग्रामदेवता कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा ।

संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संभल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसानों के लिए वरदान साबित हुई है ।

सरकार का संकल्प है कि कहीं कोई भूखा न सोने पाये। कहा कि हमारे देश की ताकत हमारे किसान हैं ,जिन्होंने करोना काल में भी अपनी खेती में मेहनत करके उत्पादन किया।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने जारी बयान में कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है,जब देश कोरोना के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में किसानों के खातो में धनराशि ट्रांसफर करके प्रधानमंत्री ने देश के किसानों और गरीबों का पूरा ख्याल रखा है ।यह योजना खासकर छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

मौर्य ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।आक्सीजन की स्थिति बेहतर है। नए ऑक्सीजन प्लांट भी तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना होगा ।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सब लोग अपनी सोच में बदलाव लाकर कोरोना पर वार करें ।लोगों के मन से करोना का भय मिटाएं ।लोगों में जागरूकता पैदा करें ।हमें मानवता का साथ निभाना होगा। एक दूसरे का सहयोग करना होगा ।मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा । हम कोरौना पर निश्चित रूप से विजय हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *