लखनऊ, वाराणसी समेत 5 शहरों में नहीं लगेगा लॉकडाउन, HC के आदेश के खिलाफ SC जाएगी सरकार

coronavirus उत्तरप्रदेश राजनीति


लखनऊ
उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने से फिलहाल योगी सरकार ने इनकार कर दिया है, सरकार की तरफ से कहा गया है, कि लॉकडाउन लगाने से गरीबों पर सबसे ज्यादा मार पड़ती है,

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने covid-19 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए,सोमवार की सुबह सरकार को यूपी के पांच शहरों लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का सख्त आदेश दिया था,

यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि ,एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने कहा आज माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है, कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है, और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है,

यूपी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं,सरकार ने कहा कि जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है, अतः इन 5 शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा,लोग जागरूक हो रहे हैं वे स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।


हाईकोर्ट के लॉकडाउन आदेश के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाएगी यूपी सरकार



हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक की मांग करेगी,यूपी सरकार के मुताबिक आज ही मामले की मेंशानिग भी की जा सकती है..


दरअसल सोमवार को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार ने को कहा था कि उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉक डाउन लगाया जाए…
इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि यह न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में नही है कि वो लॉक डाउन लगाने का आदेश दे…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने covid-19 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए,सोमवार की सुबह सरकार को यूपी के पांच शहरों लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का सख्त आदेश दिया था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *