लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में नवगठित यूपी एस0एस0एफ0( SSF )को लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी जायेगी। इसके लिए जरूरी आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र करने निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पत्रावलियों के निस्तारण में और अधिक तेजी लाये तथा प्रयास किया जाय कि कोई भी पत्रावली दो दिन से अधिक लम्बित न रहने पाये। उन्होंने गृह विभाग मंे ई-आफिस प्रणाली को पूरी तरह अपनाये जाने के भी निर्देश दिये है।
गृह विभाग में स्थित कमाण्ड सेन्टर में बुधवार को आई0जी0आर0एस0 (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) तथा 6 मास की कार्य योजना की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने गृह विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सबसे पुराने लम्बित 10 मामलों की सूची तैयार कर उसके त्वरित निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होेंने यह भी निर्देश दिये है कि आई0जी0आर0एस0 के पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय।
इस अवसर पर गृह सचिव, तरूण गाबा व बी0डी0 पाल्सन के अलावा गृह विभाग के सभी विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव व अनुभाग अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
- देवरिया कांड : प्रेम यादव के घर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान । – केशव प्रसाद मौर्य
- देवरिया कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों के मृतक जनों को दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृतिक से परिचित होंगे देश भर के युवा खिलाड़ी-डा0 नवनीत सहगल
- मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ