मंडलायुक्त ने स्मार्टसिटी ऑफिस में स्थित आई० सी०सी०सी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

उत्तरप्रदेश लखनऊ

लखनऊ – लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बुधवार को वाटर लॉगिंग, त्योहारों के दृष्टिगत स्मार्टसिटी ऑफिस में स्थित आई० सी०सी०सी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निम्नवत दिशा निर्देश दिये।

बिजली ,जल निगम से संबंधित की कोई भी समस्या की शिकायत आए तो ससमय निस्तारण करें और शिकायत करता से फीड बेक भी लेना सुनिशिचत करे,मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम में जलभराव संबंधित 18 शिकायतें आई हैं और स्वेज इंडिया में वाटर लॉगिंग संबंधित 4 शिकायतें आई हैं जिसका निस्तारण कराया जा रहा है,सभी विभाग की जवाबदेही, समयबद्धता, सीनियर लेवल पर मॉनिटरिंग, नीचे लेबर पर कोई चूक होती है उसकी जवाबदेही फिक्स की जाए,मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में जिसकी ड्यूटी लगी है वह समय से उपस्थित रहे सारे फोन रिसीव करते करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *