मुख्यमंत्री- टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ की रणनीति पर कोरोना नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही की जाए

coronavirus उत्तरप्रदेश राजनीति

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है ‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ की रणनीति पर अमल करते हुए कोरोना नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही जारी रखी जाए

उन्होंने सभी जनपदों में कोविड बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, एम्बुलेंस तथा एम्बुलेंस की सुचारु व्यवस्था बनी रहे।


मुख्यमंत्री सोमवार को वर्चुअल माध्यम आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भावी परिदृश्य का आकलन करते हुए कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए।

इसके लिए सभी जनपदों में बेड की संख्या लगातार बढ़ायी जाए। उन्होंने इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि स्थापित किये जा रहे नवीन बेड सभी आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं से युक्त हों।

01 मई से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम


उन्होंने कहा कि 01 मई, 2021 से प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समयबद्ध तैयारियां पूरी करनी होंगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देने में सफल हो रहे हैं। गम्भीर मरीजों को अविलम्ब बेड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

जिला-प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि कोविड अस्पताल में एक दिन में दो बार रिक्त बेड का विवरण सार्वजनिक हो।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि हमें संसाधनों की महत्ता एवं उसकी सुनिश्चितता पर विशेष ध्यान देना होगा। कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पाॅजिटिव मरीज को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है, वहां उसे अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाए।

यूपी में ऑक्सीजन की आवश्यक आपूर्ति


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन ऑडिट के सम्बन्ध में गाइडलाइन जारी की गई है।

इसके दृष्टिगत सभी सरकारी एवं निजी तथा टेकओवर किये गये कोरोना हाॅस्पिटल अपना ऑक्सीजन डेटा, प्रशासन से अनिवार्य रूप से साझा करें। सभी जिओ के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की सुचारु आपूर्ति-वितरण के उद्देश्य से ऑक्सीजन ऑडिट करायी जा रही है।प्रदेश सरकार ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *