शख्स ने भविष्य से लौटने का किया दावा, उल्कापिंड नहीं, कंप्यूटर से खत्म हो जाएगी दुनिया

coronavirus Uncategorized विशेष

वो शख्स खुद को टाइम ट्रैवलर (Time Traveller) बताने वाले जॉन टिटोर (John Titor) है उसने दुनिया के खत्म होने को लेकर भविष्यवाणी (Future Prediction) की थी, जॉन ने 2001 में तब हंगामा मचा दिया था जब उसने दावा किया, कि वो 2036 से लौटा है,आज से 20 साल पहले ही जॉन ने दुनिया में महामारी (Pandamic In World) फैलने की थी भविष्यवाणी

दुनिया में कई लोग हैं जो भविष्य से लौटने का दावा (Man Returns From Future) करते हैं, कहते है कि दुनिया उल्कापिंड से खत्म हो जाएगी,तो कुछ का मानना है कि एलियंस इसे तबाह करेंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर जॉन टिटोर नाम के व्यक्ति की भविष्यवाणी वायरल हो रही है,जॉन ने बताया था कि वो 2036 (Man Returns From 2036) से लौटा है,साथ ही उसने दुनिया को खत्म होते देखा है, दुनिया के खत्म होने की वजह बनेगा कम्प्यूटर

उसने कहा कि 2036 में दुनिया खत्म हो जाएगी. आज से 20 साल पहले ही दावा किया था कि जल्द ही दुनिया में एक महामारी फैलेगी,अब कोरोना के फैलने के बाद कई लोगों को जॉन के दावों पर यकीन होने लगा है,जॉन एक अमेरिकी सिपाही है, जॉन का कहना था कि उसे अमेरिकी सरकार ने खुफिया प्रोजेक्ट के तहत टाइम ट्रेवल प्रोजेक्ट पर लगाया था, इसके जरिये वो 1975 में ही भविष्य में चला गया था,आगे दुनिया कैसे खत्म होगी वो पहले से जानता है,

उसने दावा किया था कि भविष्य में अमेरिका से गाय द्वारा एक महामारी फैलने की भी बात जॉन ने कही थी. जो 2036 तक दुनिया में तबाही मचाएगी,लोग अब जॉन के दावों की चर्चा कर रहे हैं,हालांकि जॉन इन दावों के बाद गायब हो गया, जिसे अबतक कोई नहीं ढूंढ पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *