लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की।
उन्होंने कहा कि यह समिति वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत इसके प्रभावी नियंत्रण, बचाव व उपचार की कार्ययोजना व रणनीति बनाए।
सलाहकार समिति कोविड ट्रीटमेण्ट, प्रोटोकाॅल तथा अन्य सुझावों से प्रदेश सरकार सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों को भी अवगत कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई में चिकित्सकों और विशेषज्ञों का योगदान सराहनीय है इससे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में बड़ी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हर सम्भव प्रयास कर रही है। कोरोना के विरुद्ध अभियान के साथ जुड़ते हुए हम सभी कोविड ड्यूटी में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिक्स, सफाई कमिर्यों सहित सभी फ्रण्टलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाएं।
प्रिण्ट, इलेक्ट्राॅनिक और सोशल मीडिया में कोविड को परास्त करने वालों की सफलता की कहानियां प्रमुखता से प्रसारित-प्रचारित की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की आबादी का प्रदेश है।
इसके दृष्टिगत टीम वर्क व सभी के सहयोग से कोविड-19 के सम्बन्ध में यहां पर अन्य राज्यों के मुकाबले कमियां या अव्यवस्थाएं नहीं होने पाईं। उन्होंने कहा कि कोरोना का जब पहला केस प्रदेश में आया था, तब यहां पर टेस्ट व बेड्स की सुविधा नहीं थी।
आज ढाई से तीन लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने की क्षमता विकसित हो गई है। एल-1 सुविधा के 01 लाख 16 हजार तथा एल-2 व एल-3 सुविधा के लगभग 75 हजार बेड्स उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के सम्बन्ध में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। कोविड के लक्षण पाए जाने पर तुरन्त जांच करायी जाए।
प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई तक लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे लॉकडाउन 10 मई सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगी रहेगा है। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। ऑक्सीजन की आपूर्ति 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 843 मीट्रिक टन तक की गई है। 07 संस्थाओं, जिसमें आई0आई0टी और आई0आई0एम0 जैसी संस्थाएं शामिल हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का प्रदेशव्यापी अभियान प्रारम्भ हो गया है। कोविड लक्षण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों की एण्टीजन जांच की जा रही है।
- देवरिया कांड : प्रेम यादव के घर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान । – केशव प्रसाद मौर्य
- देवरिया कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों के मृतक जनों को दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृतिक से परिचित होंगे देश भर के युवा खिलाड़ी-डा0 नवनीत सहगल
- मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ
होम आइसोलेशन के लिए सम्बन्धित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। सलाहकार समिति के अध्यक्ष डाॅ0 आर0के0 धीमन (निदेशक, एस0जी0पी0जी0आई0) ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण, प्रबन्धन व उपचार के सम्बन्ध में किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मीडिया में कोविड-19 के उपचार आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए। कोविड अनुकूल व्यवहार, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।