
लखनऊ-उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के आजीवन सदस्य इंजी०सुरेंद्र सिंह के आह्वान पर बुधवार को संघ भवन लखनऊ परिसर में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रबंधन कार्यकारिणी कार्यकाल 7 अप्रैल 2019 को समाप्त हो चुका है और वर्तमान में संघ नेतृत्व विहीन है सभी पदाधिकारियों का संवैधानिक पदाधिकार समाप्त हो चुका है और डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन का प्रयोग निजी हित के लिए किया जा रहा है
साथ ही सामान्य सदस्यों का संघ भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है वहां भय का माहौल है इं० हरी किशोर तिवारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद भी विभाग व शासन से पत्राचार कर रहे हैं तथा संगठन के बैंक खाते का संचालन कर रहे हैं निरंतर असंवैधानिक कार्य किए जा रहे हैं जो कि संविधान का उल्लंघन है इससे संघ की मान्यता खतरे में पड़ सकती है उन्होंने ने बताया कि कार्यकारिणी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका,जिसके बावजूद 6 जनवरी 2021 को संघ भवन लखनऊ में कार्यकारिणी की बैठक की गई, जो असंवैधानिक है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आजीवन सदस्य होने के नाते 65वें महाधिवेशन तिथि की अधिसूचना जारी कराए जाने के लिए मैं धरने पर बैठा हूं