लखनऊः
लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के विभागाध्यक्ष एस० पी ०सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए , एस पी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर तात्कालिक प्रभाव से प्रदीप कुमार सक्सेना मुख्य अभियंता स्तर -एक बाहृय सहायतित परियोजना pwd लखनऊ को अपने कार्यों के साथ प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष व प्रमुख अभियंता( परिकल्प /नियोजन) pwd का अस्थाई प्रभार प्रदान किया गया है ।
लोक निर्माण मुख्यालय स्थित सभागार में आज सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग एस पी सिंह व आज ही सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता( ग्रामीण सड़क ) अनिल कुमार जैन तथा आज ही सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मुख्यालय -दो , आर०सी ०शुक्ला का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।
जिसमें इन अधिकारियों के कार्यकाल ,व्यवहार और नेतृत्व की सराहना की गई तथा इन्हें सम्मानित भी किया गया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभी सेवानिवृत्त अभियंताओं के सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की भविष्य की कामना की है और विश्वास व्यक्त किया है कि जब भी विभाग में इनकी सेवा की आवश्यकता पडे़गी इनके अनुभव का लाभ लिया जाएगा।