उत्तर प्रदेश में बनेगा 210 किलोमीटर लंबा राम वन गमन मार्ग केंद्र सरकार कर रही है तैयारी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इसकी योजना बना रहा है, पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम वनवास के दौरान सीता माता और भाई लक्ष्मण के साथ इसी रास्ते से गए थे, इसी मान्यता के आधार पर राम वन गमन पथ परियोजना बनाने में जूट गई है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया है कि, यह प्रस्तावित राम वन गमन मार्ग 210 किलोमीटर लंबा होगा,श्रीराम वन गमन मार्ग उत्तर प्रदेश में अयोध्या को फैजाबाद के रास्ते चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जेठवारा, श्रृंगवेरपुर, मंझनपुर और राजापुर से जोड़ेगा, और यह मार्ग NH-28, NH-96 और NH- 731A से होकर गुजरेगा
राम वन गमन मार्ग 210 किलोमीटर लंबा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, भारतमाला परियोजना के तहत 35 हजार करोड़ के निवेश से 4,080 किलोमीटर की परियोजनाओं के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें 21 किलोमीटर का राम वन गमन मार्ग विस्तार और उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शारदा शक्तिपीठ भी शामिल है।