लखनऊ
जनपदवासियो की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 मोबाईल कोविड टेस्टिंग वैन की शुरुआत की गई।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ऐशबाग़ CHC पहुँचे और झंडी दिखा कर सभी वैनों को रवाना किया गया। वैनों को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी द्वारा सभी वैनों का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी वैन के कर्मचारियों के साथ संवाद किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पाज़िटिविटी दर 30% से घट कर आज 1.5% ही रह गई है। आगे भी संक्रमण की दर को और नीचे लाने के लिए और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज 15 मोबाईल टेस्टिंग वैन रवाना की गई हैं जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जा कर लोगो का कोविड टेस्ट करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हमारी 246 RRT जिसमे हमारी चेतक RRT भी है। उनके द्वारा भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कन्ट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522-4523000 पर काल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है।
- देवरिया कांड : प्रेम यादव के घर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान । – केशव प्रसाद मौर्य
- देवरिया कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों परिवारों के मृतक जनों को दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृतिक से परिचित होंगे देश भर के युवा खिलाड़ी-डा0 नवनीत सहगल
- मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ
यह मोबाईल टेस्टिंग वैन गली मौहल्लों में जा कर टेस्टिंग करेगी साथ ही अगर कैम्प लगाने की आवश्यकता है तो यह टीम कैम्प भी लगाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 15 वैन ज़िला प्रशासन की तरफ से और 7 वैन निजी कोविड टेस्टिंग लैब की तरफ से कुल 22 वैन चलाई जा रही है।
किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कन्ट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522-4523000 पर काल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम0के0 सिंह, MOIC समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़, डा.अनुराग
क्षत्रिय, एंबुलेंस अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।