कोविड प्रबन्धन,हास्पिटल एलोकेशन,पब्लिक व्यू पोर्टल बेड की स्थिति के सम्बंध में बैठक -प्रभारी अधिकारी

coronavirus उत्तरप्रदेश लखनऊ


लखनऊ: 09 मई, 2021
कोविड प्रबन्धन, हास्पिटल एलोकेशन, पब्लिक व्यू पोर्टल पर बेड की स्थिति आदि के सम्बंध में प्रभारी अधिकारी कोविड 19 डॉ रौशन जैकब द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

बैठक में प्रभारी अधिकारी द्वारा हास्पिटल एलोकेशन, पब्लिक व्यू पोर्टल पर बेड की स्थिति, एमरजेंसी कॉल्स, होम आइसोलेशन आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।


प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कमाण्ड सेंटर में कोविड रोगियों को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराने के उद्देश्य से 3 शिफ्टों में डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

होम आइसोलेशन रोगियों के फॉलो अप, दवा वितरण एवं चिकित्सकीय परामर्श हेतु सीएचसी वार शिक्षकों और डॉक्टरों के विंग बनाए जा चुके है। ताकि होम आइसोलेशन रोगियो की सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराया जा सके।

उन्होंने आइसोलेशन अलग करने के पश्चात कमाण्ड सेंटर द्वारा हास्पिटल एलोकेशन, एमरजेंसी कॉल्स, पी0जी0आर0एस0 और सीएचसी  द्वारा किये जा रहे होम आइसोलेशन रोगियों के कार्यो का सत्यापन करने का कार्य किया जा रहा है।

रोगी के पाजीटिव आने के पश्चात सीएचसी  के शिक्षक व डॉक्टर विंग द्वारा रोगियों से बात की जाती है और यदि उनको हास्पिटल की आवश्यकता है तो उनकी सूची कमाण्ड सेंटर को भेजी जाती है। जहाँ से डॉक्टरों द्वारा रोगी को उनके सिविएरिटी के आधार पर हॉस्पिटल का आवंटन किया जाता है।

डॉक्टरों की सभी से बात हो और यथा सम्भव रोगियों को भर्ती कराना सुनिश्चित करे

जिसके सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सीएचसी से आने वाले केस जिनको हास्पिटल की आवश्यकता है उनका उसी दिन फॉलो अप लेना सुनिश्चित किया जाए। पेंडेंसी बिल्कुल भी नही रखी जाएगी। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि कमाण्ड सेंटर के डॉक्टरों की सभी से बात हो और यथा सम्भव रोगियों को भर्ती कराना सुनिश्चित कराया जाए।

साथ ही निर्देश दिया कि कमाण्ड सेंटर द्वारा प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा कॉल किये गए केसों से बात करके क्रास वेरिफिकेशन किया जाए कि उनकी समस्या का निस्तारण हुआ के नही।

प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले 3 दिनों क्रमशः 6, 7, 8 मई  को जिला प्रशासन व कमाण्ड सेंटर के सहयोग से क्रमशः 147, 163 और 136 कुल 446 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड रोगियों के लिए बेड की कोई कमी नही है।

साथ ही प्रभारी अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई की घबराने की कोई आवश्यकता नही है। कमाण्ड सेंटर के द्वारा लगातार सिविएरिटी के आधार पर रोगियों को भर्ती कराया जा रहा है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है।


उक्त के पश्चात प्रभारी अधिकारी द्वारा डी0एस0ओ0 पोर्टल पर हास्पिटलो द्वारा उपलब्ध/भरे हुए बेड का विवरण दर्ज करने की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी हास्पिटल अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे डी0एस0ओ0 पोर्टल पर उपलब्ध/भरे हुए बेड की वास्तविक स्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करे।

उन्होंने बताया कि हास्पिटलो को ऑक्सीजन आवंटन के लिए डी0एस0ओ0 पोर्टल पर दर्ज बेड की स्थिती को ही आधार माना जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि जो भी हास्पिटल डी0एस0ओ0 पोर्टल पर प्रतिदिन दो बार उपलब्ध/भरे हुए बेड की वास्तविक स्थिति दर्ज नही करेगा ,

कमाण्ड सेंटर द्वारा जारी रेफरल के 1 घण्टे के भीतर हास्पिटल को  रिस्पांड करना होगा

उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और साथ ही पोर्टल पर रिक्त बेड दिखाने के बाद भी यदि हास्पिटल द्वारा रोगी को भर्ती नही किया जाता है तो भी मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि कमाण्ड सेंटर द्वारा जारी रेफरल के 1 घण्टे के भीतर हास्पिटल को  रिस्पांड करना होगा नही तो विशेष संज्ञान लिया जाएगा।

बैठक में संज्ञान में आया कि कुछ हास्पिटलो द्वारा अभी तक डी0एस0ओ0 पोर्टल पर लॉगिन तक नही किया गया जिसके सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे हास्पिटलो को कोविड उपचार की श्रेणी से हटाए जाने और विचार किया जाए और जिन हास्पिटलो द्वारा प्रतिदिन विवरण दर्ज नही किया जा रहा है,

उनको नोटिस जारी किया जाए। संज्ञान में आया कि सहारा, टी0एस0 मिश्रा, प्रसाद मेडिकल कालेज और लखनऊ हास्पिटल द्वारा 4-5 दिन से पोर्टल पर कोई विवरण दर्ज नही किया गया है जिसके लिए उक्त हास्पिटलो को तत्काल नोटिस जारी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *