Cm Yogi adityanath

होमगार्डों की ड्यूटी के लिए घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल बुलन्दशहर में जिला कमांडेंट थे मुकेश, निलंबित हैं

राजनीति

लखनऊ, 19 अक्टूबर:
भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक भ्रष्टाचार के दोषी मुकेश कुमार, तत्कालीन जिला कमांडेंट, होमगार्ड विभाग, बुलंदशहर को सेवा से पदच्युत करने का आदेश दिया है। मुकेश, वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।
बीते नवंबर में मुकेश को लेकर सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में मुकेश होमगार्ड स्वयंसेवकों की विभिन्न प्रकार की ड्यूटी हेतु रुपये लेकर अपने जेब मे रखते हुये दिख रहे थे। वीडियो क्लिप में हो रही वार्ता में यह साफ था कि यह रुपये जिला कमांडेंट द्वारा होमगार्ड को ड्यूटी के लिए लिए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने तत्काल इसकी पड़ताल कराई। प्रारंभिक जांच डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड, आगरा के स्तर से हुई, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपित मुकेश को निलंबित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। वहीं विस्तृत जांच के लिए विवेक कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट जनरल, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ को जांच अधिकारी बनाया गया। इस जांच में भी जिला कमांडेंट मुकेश के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए। हालांकि आरोपित मुकेश ने वीडियो को कूटरचित बताते हुए खुद को निर्दोष बताया था। वीडियो का परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ में कराया गया, जहां तीनों वीडियो क्लिप में किसी तरह की छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित जिला कमांडेंट को सेवा से पदच्युत करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *