लूलू ग्रुप के अध्यक्ष की ओर से कम मुख्यमंत्री राहत कोष में 05 करोड़ का चेक सौंपा गया

उत्तरप्रदेश विदेश



लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज यहां उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली एम0ए0 की ओर से कोविड केयर के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।

लूलू ग्रुप, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक जय कुमार तथा महाप्रबन्धक, लखनऊ लीजो जोज द्वारा यह चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है। कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *