राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 26 मार्गों हेतु लगभग रू0 17 करोड़ की धनराशि आवंटित

उत्तरप्रदेश


लखनऊ -उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 26 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 16 करोड़ 74 लाख 47 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है।

इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।इन 26 चालू कार्यों में जनपद सीतापुर में 11, झांसी व जौनपुर में 4-4 तथा सहारनपुर, जालौन, कन्नौज, रायबरेली, बरेली, अलीगढ़ व बुलन्दशहर में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं।

जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *