UPPSC -संजय श्रीनेत उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष

Uncategorized उत्तरप्रदेश

लखनऊ-  UPPSC भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी संजय श्रीनेत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष होंगे।

         राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि संजय श्रीनेत ने एक कर्मठ और योग्य अधिकारी के तौर पर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस 2010 पर उन्हें राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

      UPPSC  संजय श्रीनेत प्रवर्तन निदेशालय, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस तथा ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में भी कार्यरत रहे थे। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े आर्थिक अपराध के विभिन्न मामलों का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए बड़ी संख्या में आर्थिक अपराधियों की सम्पत्ति के जब्तीकरण और अर्थ दंड वसूली की ठोस कार्यवाही करायी।

मानव संसाधन विकास, क्षमता संवर्धन, टीम लीडरशिप आदि विषयों में संजय श्रीनेत की गहरी रुचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *