लखनऊ:UP Board Exam 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की क्लास 9 में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था लेकिन
अब यूपी बोर्ड ने 10वीं- 12वीं के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, कुछ दिनों पहले ही बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए आधार की अनिवार्यता को लेकर निर्देश जारी किए गए थे लेकिन अब बोर्ड के अधिकारियों ने वेबसाइट में संशोधन कर दिया है। जिससे छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।
यूपी बोर्ड ने प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 2023 की 10वीं-12वीं परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी थी,वहीं आधार के अनिवार्य होने से क्लास 9 से 12वीं तक के लाखों छात्रों में पढ़ाई छूटने का खतरा पैदा हो गया था।
#UP Board Exam 2023 #उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (#UP_Board)