वाशिंगटन: पीटीआई –
IMF अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत सही दिशा की ओर डिजिटल पहचान तथा भुगतान सहित नीतिगत क्षेत्र में कार्य कर रहा है, लेकिन देश की वृद्धि को बढ़ाने के लिए उसे वित्तीय बाजार और संस्थानों के सभी क्षेत्रों पर मजबूत पकड़ बनानी होगी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुद्रा और पूंजी बाजार विभाग के निदेशक टोबियास एड्रियन ने एक साक्षात्कार में बताया लक्ष्य होना चाहिए कि अर्थव्यवस्था और एक वित्तीय प्रणाली ऐसी हो, जो गंभीर संकट को बर्दाश्त कर सके… बहीखातों को अधिक अच्छी तरह प्रबंधित किया जा सकता है, फंसे हुए कर्जों (NPA) को अधिक अच्छी तरह रोक लगाई जा सकती है
IMF-भारत को पूंजी बाजार और अधिक मजबूत करना होगा।
उन्होंने IMF पिछले हफ्ते हुई विश्वव बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान कहा कि गैर-बैकिंग वित्तीय प्रणाली को और भी बेहतर तरीके से तैयार किया जा सकता है, भारत को पूंजी बाजार और अधिक मजबूत करना होगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही फिनटेक से जुड़ा पूरा मसला भारत में और पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण है।
एड्रियन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम भुगतान के क्षेत्र में तकनीकी क्रांति के दौर में हैं। और मुझे लगता है कि भारत इन तकनीकों और भुगतान प्रणालियों में से कई में पथ-प्रदर्शक रहा है। भारत में जिस तरह कर्ज दिया जा रहा है, वैसा और कहीं नहीं किया जा रहा, क्योंकि यहां इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है। लेकिन निश्चित रूप से, और अधिक काम किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा कि भारत भारत की दिशा सही है और वह डिजिटल पहचान तथा भुगतान सहित नीतिगत क्षेत्र में केज कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट सामान्य सबक यह है कि जब भयानक झटका लगता है तो बहुत तेजी के साथ नकदी की आपूर्ति करने की जरूरत होती,बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है। लेकिन निश्चित रूप से, और अधिक काम किया जा सकता है।’’