अयोध्या।
श्रद्धालुओं को अयोध्या के प्राचीन धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी का घर बैठे प्राप्त होगा प्रसाद। मनी ऑर्डर कर श्रद्धालु घर बैठे मंगवा सकते हैं हनुमानगढ़ी का प्रसाद। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं को 251 या फिर 551 रुपए का करना होगा मनी ऑर्डर। हनुमानगढ़ी की तस्वीर के साथ डाक विभाग के टिकट का विशेष कवर। प्रसाद के साथ लड्डू महावीरी किताब, तुलसी माला हनुमान यंत्र व तस्वीर डाक विभाग पहुंचाएगा श्रद्धालुओं के घर।