भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली पुलिस ने मंद बुद्धि गुमशुदा महिला को चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बदूलपुर मजरे भौली निवासिनी बाबादीन की मंद बुद्धि पत्नी सुरसता देवी अपनी छोटी बहन के यहां चली गई थी।जिस पर पति की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट रूदौली कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।जिसे कोतवाल रुदौली केके यादव ने इस गुमशुदा महिला के प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर महिला की तलाश में लगा दिया।जिसे पुलिस टीम ने कस्बा से उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद यादव,कांस्टेबल अशोक कुमार यादव व महिला कांस्टेबल हेमा ने महिला को बरामद कर लिया तथा बरामद की गई गुमशुदा महिला को उसके पति बाबादीन पुत्र भाईलाल के साथ अपने घर ले जाने के लिये सुपुर्द कर दिया गया है।